नया साल बिहार में विधान सभा के चुनाव का साल होगा। वैसे तो तय समय के अनुसार चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होंगे, लेकिन लगभग सभी पार्टियां अभी से मतदाताओं को रिझाने में लग गयी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों “प्रगति यात्रा” पर निकले हैं। वो हर जिले में जाकर सैकड़ों करोड़ की नयी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। 20 साल तक मुख्य मंत्री रहने के बाद भी वो जो नहीं कर पाए वो करने की उम्मीद जगा रहे हैं। माना जा रहा है कि वो बी जे पी के मुकाबले अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश भी कर रहे हैं, ताकि विधानसभा के लिए टिकटों के बंटवारे में उनकी पार्टी को बी जे पी की शर्तों के के आगे झुकना नहीं पड़े।