ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप झेलती रहने वाली बीजेपी ने ईद के मौक़े पर देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने की घोषणा की है। इस किट में खजूर, सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, चीनी और कपड़े जैसी चीजें शामिल होंगी। इसे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों के ज़रिए ज़रूरतमंदों तक पहुँचाएँगे।
बीजेपी की 'सौगात-ए-मोदी' किट बिहार चुनाव से पहले सियासी चाल?
- विश्लेषण
- |
- 25 Mar, 2025
बीजेपी ईद पर मुसलमानों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटी। क्या यह सच्ची सौगात है या बिहार चुनाव से पहले वोटबैंक की राजनीति? जानें इसके पीछे की रणनीति।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
यह वही बीजेपी है जिस पर अक्सर ध्रुवीकरण की राजनीति करने और सांप्रदायिक मुद्दों को भुनाने का आरोप लगता रहा है। हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली पार्टी का यह क़दम कई सवाल खड़े करता है। क्या यह वास्तव में ग़रीब मुसलमानों की मदद का प्रयास है, या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक सुनियोजित सियासी रणनीति?