29 अगस्त को रिलीज़ हुई परम सुंदरी दिल्ली के एक लड़के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) की प्रेम कहानी है। यह फ़िल्म प्रेम के इर्द-गिर्द बुनी गई एक रोमांटिक कहानी होने का दावा करती है, लेकिन इसका केरल की संस्कृति और मलयाली किरदारों का चित्रण विवादों में घिर गया है। खासकर, जाह्नवी कपूर के किरदार सुंदरी को जिस तरह पेश किया गया है, उसे अपमानजनक बताया जा रहा है। वैसे हिंदी फ़िल्मों में दक्षिण भारतीय किरदारों का मज़ाक़ उड़ाने की बीमारी पुरानी है।