29 अगस्त को रिलीज़ हुई परम सुंदरी दिल्ली के एक लड़के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) की प्रेम कहानी है। यह फ़िल्म प्रेम के इर्द-गिर्द बुनी गई एक रोमांटिक कहानी होने का दावा करती है, लेकिन इसका केरल की संस्कृति और मलयाली किरदारों का चित्रण विवादों में घिर गया है। खासकर, जाह्नवी कपूर के किरदार सुंदरी को जिस तरह पेश किया गया है, उसे अपमानजनक बताया जा रहा है। वैसे हिंदी फ़िल्मों में दक्षिण भारतीय किरदारों का मज़ाक़ उड़ाने की बीमारी पुरानी है।
परम सुंदरी: हिंदी फ़िल्मों में कब तक उड़ेगा दक्षिण का मज़ाक?
- विश्लेषण
- |
- |
- 6 Sep, 2025

परम सुंदरी फिल्म का पोस्टर
Film Param Sundari South Controversy: हिंदी सिनेमा दक्षिण भारतीयों को हास्यास्पद दिखाने की पुरानी समस्या से आज भी उबर नहीं पाया है। हाल ही में रिलीज़ हुई परम सुंदरी फिल्म भी इससे अछूती नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव ने इस पर नज़र डाली है।