महात्मा ज्योतिबा फुले पर आधारित एक फिल्म में सेंसर बोर्ड ने भारी कटौती की तो इस पर विवाद हो गया। इसने हिंदी फ़िल्म उद्योग में हलचल मचा दी है। अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के ख़िलाफ़ साहसिक रुख अपनाया है। इसका कारण क्या है? सत्य हिंदी पर सुनिए सच में जानिए, पूरे इस मामले को।