अमेरिका के कुख्यात डकैत विली सटन से जेल में जब पूछा गया कि वह बैंकों में डकैती क्यों डालता था तो उसका निर्दोष जवाब था, “क्योंकि धन वहीं रखा जाता है”. यह जवाब इतना स्वाभाविक था कि कालांतर में चिकित्सा विज्ञान सहित कई विषयों में “सटन लॉ” लागू किया गया. इसका मूल मंत्र था “जो सबसे सहज कारण हो उस पर पहले भरोसा करें जैसे मरीज की सामान्य खांसी के लक्षण को मौसम परिवर्तन-जनित मान कर प्रारंभिक इलाज या जांच कराना. डकैत सटन ने 1976 में जेल में लिखी अपनी किताब में यह भी कहा कि उपक्रम चाहे जैसा भी हो, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिमाग की एकाग्रता और टारगेट की हर छोटी-बड़ी जानकारी हासिल करना सबसे जरूरी पहलू हैं.
मध्यम वर्ग का हौवा कितना वास्तविक?
- विश्लेषण
- |

- |
- 29 Mar, 2025


बजट से पहले और बजट के बाद मध्य वर्ग का बड़ा हौवा रहता है। लेकिन दरअसल, मध्य वर्ग में किसे आना चाहिए और कौन है, इसे लेकर हम लोग वास्तविकता का सामना नहीं करना चाहते और न कुछ विचार करना चाहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह बता रहे हैं कि दरअसल मध्य वर्ग में कौन हैंः
























.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)