बिहार चुनाव में बंपर महिला वोटिंग के शोर के पीछे क्या कोई 'बड़ा खेल' है?
बिहार चुनाव में बंपर महिला वोटिंग के शोर के पीछे क्या कोई 'बड़ा खेल' है? गोदी मीडिया और एग्जिट पोल्स द्वारा गढ़े जा रहे नैरेटिव की पड़ताल! क्या रिकॉर्ड महिला मतदान सचमुच एनडीए की जीत तय करता है, या यह सत्ताधारी दल द्वारा की गई/आगे की जाने वाली धांधलियों को छिपाने का एक जरिया है?