क्या इंसान की आर्थिक तरक्की धरती पर जीवन को मुश्किल बना रही है? एक नई रिपोर्ट कहती है कि धरती को प्रदूषित करने में अमीर लोग सबसे आगे हैं। बुधवार को जारी ‘क्लाइमेट इनइक्वैलिटी रिपोर्ट 2025’ (Climate Inequality Report 2025) के अनुसार, दुनिया के शीर्ष 1% अमीर लोग वैश्विक उपभोग-आधारित कार्बन उत्सर्जन (consumption-based emissions) में 15% योगदान देते हैं। वहीं निजी पूंजी स्वामित्व 41% उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट ने चेतावनी दी है कि धरती का तापमान दो फ़ीसदी बढ़कर 2050 तक 15 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है जो करोड़ों लोगों की मौत और विस्थापन का कारण बनेगा।