2024 के लिए चुनावी जंग का मैदान सज चुका है। एक तरफ़ 26 विपक्षी दलों ने मिलकर 'इंडिया' नाम से नया गठबंधन तैयार कर लिया है। वहीं अपनी सत्ता बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 25 साल पुराने एनडीए को विस्तार देते हुए 38 दलों को इसमें शामिल कर लिया है। दोनों गठबंधनों के बीच लोकसभा की 400 सीटों पर सीधे मुकाबले के आसार बन रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि सत्ता की चाबी के लिए असली जंग 9 राज्यों की 145 लोकसभा सीटों पर होगी। इनपर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होना है।
नौ राज्यों में होगी सत्ता की चाबी के लिए असली जंग
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Mar, 2025

लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बाद बीजेपी भी एनडीए के लिए 38 दलों को साथ जोड़ रही है। ऐसे गठबंधन के बाद भी जानिए कौन से 9 राज्य हैं जहाँ से जीत-हार तय होगी।
बीजेपी से सीधे मुकाबले में कांग्रेस कहां?
अगला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने भले ही 26 दलों को अपने झंडे तले इकट्ठा कर लिया हो लेकिन उसकी जीत का सारा दारोमदार इस बात पर होगा कि बीजेपी को सीधे मुकाबले में वो कितनी सीटों पर हरा पाती है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सीधे मुकाबले में बीजेपी से टक्कर लेनें में पूरी तरह नाकाम रही। देशभर की 186 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। 2019 में इनमें से बीजेपी ने 170 सीटें जीती थीं। कांग्रेस महज 16 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि 2014 में कांग्रेस ने इनमें से 24 सीटें जीती थीं और बीजेपी ने 162 सीटें। साल 2009 में कांग्रेस ने बीजेपी से सीधे मुकाबले में 100 से ज्यादा सीटें जीती थीं। तब उसने 206 सीटें जीत कर 2004 में बनी यूपीए सरकार को कायम रखा था।