कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई तो गई थी पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए, लेकिन इस मूल मुद्दे पर चर्चा को छोड़कर बैठक में सब कुछ हुआ। आरोप-प्रत्यारोप, वार-पलटवार। नौबत यहाँ तक आई कि बैठक के बाद ट्वीटरबाज़ी हुई। जमकर पार्टी की फ़जीहत होने के बाद सुलह सफ़ाई की कोशिशें की गईं। कुल मिलाकर लब्लोलुआब यह कि अब तक पर्दे के पीछे पार्टी में चल रही वरिष्ठ और नौजवान नेताओं के बीच की जंग इस बैठक से खुलकर सामने आ गई।
कुल्हाड़ी पर पैर मार रही है कांग्रेस?
- विश्लेषण
- |
- |
- 25 Aug, 2020

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई तो गई थी पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए, लेकिन इस मूल मुद्दे पर चर्चा को छोड़कर बैठक में सब कुछ हुआ।