केजरीवाल समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर और राजनीतिक विमर्श में द्वन्द्व छिड़ा हुआ है और वह बढ़ता ही जा रहा है।
क्या केजरीवाल बीजेपी की बी टीम हैं?
- विश्लेषण
- |
- |
- 15 Sep, 2022

अरविंद केजरीवाल ने यह क्यों दावा किया कि बीजेपी पिछले दरवाज़े से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहती है? और कांग्रेसियों का आरोप में कितना दम है कि केजरीवाल इस काम में उसके सहयोगी हैं?
कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि केजरीवाल आरएसएस की बी टीम है और कांग्रेस को निबटाने में लगी हुई है। वह हर उस जगह चुनाव लड़ने पहुँच जाती है जहां कांग्रेस बीजेपी के मुक़ाबले में है!
केजरीवाल समर्थकों का तर्क है कि कांग्रेस अपने ही कारणों से खुद समाप्त हो रही है और बीजेपी का कहीं मुक़ाबला करने के लिए तैयार नहीं है। बस ख़ानापूर्ति कर रही है। उसके विधायक अनुशासनहीन हैं और बीजेपी के हाथ बिक जाते हैं। वह ऐसे विधायकों की लिस्ट दोहराती रहती है। गोवा में कांग्रेस विधायकों की बड़ी खेप बीजेपी में दाखिल हुई है।