हार्दिक पटेल ने आज जब बीजेपी में नयी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की तो गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ़ें कर रहे हैं। 7 साल पहले जब वह पाटीदार अनामत आंदोलन में अपनी नयी पारी खेल रहे थे तो उन्हीं अमित शाह को जनरल डायर कहा करते थे। जनरल डायर एक ब्रिटिश सेनाधिकारी था जिसने 1919 में जलियांवाला बाग में हज़ारों की भीड़ पर गोलियाँ चलवा दी थीं और इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।
हार्दिक के 'जनरल डायर' ही अब उनके 'आदर्श' कैसे हो गए?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी के ख़िलाफ़ किए गए उनके ट्वीट क्यों साझा किए जा रहे हैं? उन्होंने जिन अमित शाह को जनरल डायर कहा था उनकी तारीफ़ें क्यों कर रहे हैं?

हार्दिक पटेल जब अमित शाह की तुलना जनरल डायर से करते थे तब वह पाटीदार आरक्षण आंदोलन चला रहे थे। साल 2015 था। विसनगर में एक रैली के दौरान बीजेपी विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी। यही वह समय था जब हार्दिक पटेल का नाम चर्चा में आया था। लेकिन वह देश भर में चर्चा में तब आए जब उन्होंने सूरत में एक रैली की और उसमें लाखों लोग जुटे। यहीं से उनका नया सफर शुरू हुआ था। फिर उसी साल अगस्त में अहमदाबाद के जीएमसीडी ग्राउंड में एक रैली हुई। दावा किया जाता है कि उसमें लाखों लोग शामिल थे। तभी रात में वहाँ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पूरे गुजरात में हिंसा हुई। उसमें पाटीदार समाज के 14 युवकों की मौत हुई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। हार्दिक पटेल समेत कई लोगों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुक़दमा चला।