पाकिस्तान आर्मी के लिए आने वाले महीने चुनौतीपूर्ण होंगे। एक तरफ़ सेना के अंदर इमरान खान के समर्थकों पर नियंत्रण रखना और दूसरी ओर आने वाले आम चुनाव में अपनी पसंद की पार्टी को जीत दिलाकर अपनी इज़्ज़त को कायम रखना है।
इमरान की गिरफ्तारी सेना और सत्ता की मिलीभगत का नतीजा?
- विश्लेषण
- |
- |
- 6 Aug, 2023

पाकिस्तान में आख़िर क्या चल रहा है? नेशनल एसेंबली के भंग करने की घोषणा और फिर इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी। जानिए, इन घटनाओं का भारत पर कैसा असर हो सकता है।
5 अगस्त को लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान ट्रायल कोर्ट द्वारा तीन साल की जेल की सजा सुनाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने का दोषी पाया, जिसे तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले के नाम से जाना जाता है। कोर्ट ने उन्हें पांच साल के लिए राजनीति से भी अयोग्य घोषित कर दिया।