पहलगाम में हाल की घटना के बाद, पूरे भारत में भावनाएं उफान पर हैं। युद्ध की उन्मादी लहर तेज है, लेकिन निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले, यह सवाल पूछना जरूरी है—क्या पाकिस्तान के साथ युद्ध वाकई इतना सरल है? आशुतोष और लंदन में रहने वाले पूर्व बीबीसी पत्रकार नरेश कौशिक की चर्चा देखिए।