Is Indian Democracy Rigged? | BJP का नया गेम EXPOSED
देश की राजनीति में एक नया और गंभीर सवाल खड़ा हो गया है—क्या अब भारत में चुनाव बराबरी के मैदान पर होंगे? सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक के बाद BJP ने कॉरपोरेट समर्थित ट्रस्ट्स के ज़रिये जिस तरह फंडिंग जुटाई है, उसने विपक्ष को हाशिए पर धकेल दिया है।