क्या पश्चिमी यूपी में गुर्जरों के जमावड़े और अखिलेश के बढ़ते प्रभाव से डरी हुई है योगी सरकार?
BJP के तीन धरोहर- अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, और मुरली मनोहर जोशी- तीनों अपने जाति-सूचक उपनामों का प्रयोग करते थे। BJP पर हमेशा से ब्राह्मणों का दबदबा माना जाता रहा है। लेकिन अब मौजूदा सरकार पर विपक्ष जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है।