पुलिस वैन जलाई, बीजेपी कार्यालय में आगजनी
लद्दाख में हालिया हिंसा के पीछे क्या हैं असली कारण? सोनम वांगचुक के नेतृत्व वाले जेन जेड प्रोटेस्ट, राज्य के दर्जे की मांग और युवाओं के गुस्से की वजहें क्या?
सोनम वांगचुक ने 2024 में 21 दिन का “क्लाइमेट फास्ट” किया, लेह से दिल्ली तक 1,000 किमी पैदल मार्च किया, और दिल्ली में लद्दाख भवन में अनशन किया, क्योंकि जंतर-मंतर की अनुमति नहीं मिली। उनकी मांगें हैं- पूर्ण राज्य, छठी अनुसूची और नौकरियों में आरक्षण।