'मेड इन बिहार' नारा! राहुल गांधी का रोडमैप बदल पाएगा बिहार चुनाव की हवा?
'मेड इन बिहार' का नारा देकर राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के साथ बिहार का चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। मुजफ्फरपुर और दरभंगा की साझा रैलियों में राहुल गांधी ने रोजगार और उद्योग धंधों को प्रमुखता से उठाया।