केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग लगातार हो रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विश्वास है कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच यह विश्वास औपचारिक रूप से बना रहना चाहिए। इस लिहाज से ममता बनर्जी ने बहुत संतुलित और सारगर्भित टिप्पणी की है। लेकिन, सच यह भी है कि यह प्रतिक्रिया ममता के तेवर से मेल नहीं खाती।