बीएसपी में बड़ी हलचल है। नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के दो दिन बाद ही आनंद कुमार को पद से हटा दिया गया है। मायावती ने तीन दिनों में कई बड़े बदलाव कर दिए। पहले अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। फिर अगले ही दिन उनको पार्टी से निकाल दिया। उसके बाद आनंद कुमार पर फ़ैसले लिए। अब नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। हाल में मायावती ने कई ऐसे फ़ैसले लिए और फिर कुछ दिनों में ही खुद उसे बदल दिया।
आनंद कुमार को कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, बीएसपी में उथल-पुथल
- विश्लेषण
- |
- 6 Mar, 2025
बीएसपी में लगातार उथल-पुथल का दौर क्यों है? मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़े फ़ैसले क्यों लिए? जानिए, इस फ़ैसले के पीछे के कारण और इसका उत्तर प्रदेश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

इससे पहले, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को न केवल नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया था, बल्कि उन्हें पार्टी से पूरी तरह बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था। इन लगातार बदलावों ने बीएसपी के भीतर और बाहर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। सवाल उठ रहा है कि मायावती की राजनीति अब किस दिशा में बढ़ रही है?