बीएसपी में बड़ी हलचल है। नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के दो दिन बाद ही आनंद कुमार को पद से हटा दिया गया है। मायावती ने तीन दिनों में कई बड़े बदलाव कर दिए। पहले अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। फिर अगले ही दिन उनको पार्टी से निकाल दिया। उसके बाद आनंद कुमार पर फ़ैसले लिए। अब नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। हाल में मायावती ने कई ऐसे फ़ैसले लिए और फिर कुछ दिनों में ही खुद उसे बदल दिया।