क्या आज यह सवाल उठाना लाज़िमी है कि प्रधानमंत्री मोदी और संघ परिवार के बीच सब कुछ ठीक है? क्या दोनों के बीच में किसी तरह का मतभेद है? क्या राम मंदिर के मुद्दे पर दोनों के बीच कोई खाई गहराती जा रही है? या फिर तीन राज्यों की हार ने रणनीति में बदलाव के लिए मजबूर होना पडा ? यह सवाल अहम है क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने साफ़ कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार कोई अध्यादेश लेकर नही आएगी। उनका कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार इस मसले पर विचार करेगी। इसका मतलब साफ़ है कि राम मंदिर पर फ़िलहाल सरकार अपनी तरफ़ से कोई पहल नहीं करेगी। तीन हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले संघ परिवार की तरफ़ से राममंदिर निर्माण को लेकर काफी हंगामा मचाया गया था।
क्या आरएसएस-नरेंद्र मोदी के बीच बढ़ रही है खाई?
- विश्लेषण
 - |
 - 2 Jan, 2019

 
क्या रा्ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दबाव नरेंद्र मोदी पर काम नहीं कर रहा है या संघ-बीजेपी ने तीन राज्यों में हाार के बाद रणनीति बदल ली है?





















.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)