नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल को बड़ी राहत, कोर्ट से ईडी की चार्जशीट खारिज
- विश्लेषण
- |

- |
- 16 Dec, 2025

नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत ने ईडी की चार्जशीट को खारिज कर दिया, जिससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। देखिए, आशुतोष की बात में कोर्ट के फैसले की वजह, कानूनी मायने और सियासी असर।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।





_bill_2025.png&w=3840&q=75)













.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)

.jpg&w=3840&q=75)

