नेपाल के छात्रों, युवकों तथा उन सारे लोगों को सलाम जिन्होंने सरकार के दमनकारी चरित्र के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की। और वो जीत भी गए। नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया है।
नेपाल के युवा बधाई के पात्र, वो खड़े होते रहे हैं
- विश्लेषण
- |
- |
- 9 Sep, 2025

नेपाल युवक प्रदर्शन करते हुए
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में युवकों का प्रदर्शन एक मिसाल बन गया है कि किसी ज़ुल्म के खिलाफ प्रतिरोध की आवाज़ को कैसे बुलंद किया जा सकता है। नेपाल के आंदोलनों पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद स्वरूप वर्मा की नज़र रहती है। पेश है उनकी टिप्पणीः