क्या जनता को हक है कि वो अपने पीएम की डिग्री देख सके? अगर पीएम की डिग्री फर्जी हो तो क्या कार्रवाई होगी? हाल में पीएम मोदी की डिग्री पर मचे बवाल से ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं।
क्या पीएम की डिग्री आम लोगों को देखने का अधिकार नहीं?
- विश्लेषण
- |
- 28 Aug, 2025
बड़ा सवाल उठा है कि क्या आम लोगों को प्रधानमंत्री की डिग्री देखने का अधिकार नहीं है? पारदर्शिता बनाम गोपनीयता की इस बहस पर जानें अदालतों ने क्या कहा है।

इन सवालों को जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर विवाद क्या है। क्या आपको याद है जब बीजेपी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की डिग्रियाँ 9 मई 2016 को शेयर की थीं! लेकिन मोदी की इन डिग्रीयों पर लगातार विवाद उठते रहे हैं कि पीएम मोदी की ये डिग्रियां असली है या फर्जी। वैसे, ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक पीएम मोदी पोस्ट ग्रैजुएट हैं।