प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बहुत जल्द बतौर कांग्रेस नेता देश के राजनीतिक पटल पर सामने आ सकते हैं। एक हफ्ते में तीसरी बार हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रशांत किशोर की बैठक के बाद कांग्रेस खेमे से इस तरह के संकेत मिले हैं कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्हें महासचिव जैसे बड़े पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।