कांग्रेस पार्टी को एक नये पुनर्जन्म की तलाश है । वो समझ गई है कि पुराने ढर्रे और पुराने छर्रों से पार्टी अपने पुराने वैभव को नहीं पा सकती है । उसे कुछ नया करना पड़ेगा । कुछ नया बुनना पडेगा । राजनीति के नये धागे और नये लिबास बनाने पड़ेंगे। और इस बात को कांग्रेस में सबसे ज्यादा राहुल गांधी समझते हैं । ये अलग बात है कि आज के वातावरण में राहुल की चर्चा फैशनेबल नहीं है । हकीकत ये है कि राहुल कांग्रेस का डीएनए बदल रहे हैं और बीजेपी के हिंदुत्व के समानांतर विचारधारा की नई इमारत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं । 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी इस कोशिश की एक झलक भी दिखी और परिणाम भी।
राहुल गांधी क्या हिंदुत्व के समानांतर कांग्रेस की नई विचारधारा खड़ी कर पाएंगे?
- विश्लेषण
- |
- |
- 25 Jul, 2025

राहुल गांधी संविधान की प्रति के साथ
राहुल गांधी भाजपा के हिंदुत्व को चुनौती देने के लिए धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संविधान संरक्षण को मिलाकर कांग्रेस के लिए एक नई विचारधारा खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या वो कामयाब हो पाएंगे। वरिष्ठ लेखक/पत्रकार आशुतोष की टिप्पणी:
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।