Reservation in Private Sector: राहुल गांधी ने हाल की बैठकों और बयानों में निजी क्षेत्र में आरक्षण की ज़ोरदार वकालत की है। क्या यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है या सियासी रणनीति? जानें पूरी पड़ताल।
जवाहरलाल नेहरू सरकार ने 1951 में पहला संविधान संशोधन कर यह सुनिश्चित किया कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए विशेष प्रावधान समानता के अधिकार के खिलाफ नहीं माने जायेंगे।
सीआईआई ने डॉ. जे.जे. ईरानी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनाई, जिसने निजी क्षेत्र में आरक्षण से इंकार कर दिया। हालांकि, कुछ सांकेतिक उपायों का वादा किया गया, जैसे एससी/एसटी उद्यमियों को बढ़ावा देना, लेकिन ये वादे ज्यादातर कागजी साबित हुए।