डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर रिहा कर दिया गया है। बलात्कार और हत्या जैसे संगीन अपराधों में सजा काट रहे राम रहीम को 5 अगस्त 2025 को हरियाणा सरकार ने 40 दिन की पैरोल दी। यह उनकी 14वीं रिहाई है। बाबा राम-रहीम लगातार अपने अनुयायियों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते रहे हैं और माना जाता है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार उसी के एवज़ में उन्हें बार-बार रिहाई देती है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, देश में कोई दूसरा कैदी नहीं है, जिसे इतने कम समय में इतनी बार छुट्टी मिली हो।