'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म पर नफ़रत को बढ़ावा देने का आरोप क्यों लग रहा है? इस सवाल का जवाब फ़िल्म के आलोचक तो दे ही रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फ़िल्म के समर्थक और इसको बढ़ावा देने के लिए बड़ी क़ीमत चुकाने को भी तैयार लोगों की प्रतिक्रिया के क्या मायने हैं? क्या हो यदि जो बात इसके आलोचक कह रहे हैं उसकी पुष्टि फ़िल्म के समर्थकों की प्रतिक्रियाओं से भी हो?