SIR का सच: बिहार में 42 लाख नाम काटे, सिर्फ 3 विदेशी मिले! ज्ञानेश कुमार की चाल बेनकाब
CEC ज्ञानेश कुमार की SIR योजना की असलियत अब सामने आ गई है। बिहार में 42 लाख नाम वोटर लिस्ट से काटे गए लेकिन सिर्फ 3 विदेशी मिले। यह साबित करता है कि घुसपैठियों की पहचान के नाम पर असली मकसद मुस्लिम और दलित मतदाताओं को सूची से हटाना है।