महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार की स्थिति अब जुलाई 2019 में कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार जैसी हो गई लगती है। तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायक बीजेपी के संपर्क में थे और अब महाराष्ट्र में 11 विधायक बीजेपी शासित गुजरात के एक होटल में ठहरे हैं। ये सभी विधायक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना से नाराज़ हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति मध्य प्रदेश में भी 2020 में तब बनी थी जब ख़बरें आ रही थीं कि क़रीब 22 विधायक बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में थे। तो क्या अब महाराष्ट्र में भी कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह राजनीतिक हालात बदलेंगे?