‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे में क्या राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तानाशाह बनने की ख़्वाहिश भी छिपी हुई है? हाल ही में अपने कई फ़ैसलों को लेकर तानाशाही प्रवृत्ति होने की आलोचना झेल रहे ट्रंप ने कहा है कि बहुत से लोगों को ‘तानाशाह पसंद’ है। यह बयान न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप का रवैया अमेरिकी संविधान के आधार कहे जाने वाले ‘लिबर्टी’ के सिद्धांत को चुनौती दे रहा है।