Bihar Results को लेकर राहुल, तेजस्वी क्यों निशाने पर?
बिहार चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। सवाल चुनाव आयोग से कम और राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव पर ज्यादा उठ रहे हैं। RJD पर यादव वर्चस्व का आरोप फिर चर्चा में है। इस चुनाव में OBC और EBC समुदाय की हिस्सेदारी कितनी घटी?