कोल्हापुर (नॉर्थ) उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया। पढ़ने के लिए यह एक सामान्य खबर हो सकती है, लेकिन यह सामान्य खबर नहीं है। महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक के जो रंग-ढंग हैं उसे देखते हुए कांग्रेस के लिए यह जीत महत्वपूर्ण है लेकिन उससे बढ़कर बीजेपी के लिए बहुत बड़ा सबक है। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के नेताओं पर जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए शिकंजा कसा जा रहा था, कोल्हापुर के मतदाताओं ने बता दिया कि वो बीजेपी की इस राजनीति से जरा भी इंप्रेस नहीं हुए हैं।