चुनाव आयोग ने सोमवार को जब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर की घोषणा की तो इसमें असम शामिल नहीं था। चुनाव आयोग चुनाव वाले राज्यों में एसआईआर कराने की बात लगातार कहता रहा है और असम में अगले साल चुनाव होने हैं तो फिर एसआईआर की घोषणा क्यों नहीं की गई?
चुनाव आयोग ने असम में SIR घोषित क्यों नहीं किया? कांग्रेस बोली- ECI बीजेपी का एजेंट
- विश्लेषण
- |
- 28 Oct, 2025

असम में एसआईआर कराने में क्या दिक्कतें हैं? राज्य में SIR घोषित न करने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि ECI बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता
इस सवाल का जवाब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिया है, लेकिन असम कांग्रेस ने उनके तर्क पर सवाल उठाया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पहले ही 2023 के परिसीमन प्रक्रिया के माध्यम से अल्पसंख्यक मतदाताओं को अत्यधिक आबादी वाले 22 निर्वाचन क्षेत्रों में सीमित करके खुद को सत्तारूढ़ पार्टी का एजेंट साबित कर दिया है। कांग्रेस ने क्या तर्क रखा है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि यह विवाद क्या है और चुनाव आयोग ने क्या कहा है।













.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)

.jpg&w=3840&q=75)





