अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के बीच शुरू हुए विवाद में एप्सटीन फ़ाइल्स का ज़िक्र आ जाने से सनसनी फैल गयी है। यौन अपराधी होकर छह साल पहले जेल में मरे पाये गये जेफरी एप्सटीन से कभी ट्रंप के क़रीबी रिश्ते थे और एफ़बीआई की जाँच में बहुत कुछ ऐसा है जो उन्हें असहज कर सकता है। ट्रंप के क़रीबी दोस्त से दुश्मन बनने की राह पर चलते हुए मस्क इतने आगे निकल जायेंगे, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। लेकिन मस्क ने तकनीकी क्षेत्र की तरह राजनीतिक क्षेत्र में भी धमाके करने की अपनी आदत छोड़ी नहीं है। वैसे, अमेरिकी राष्ट्रपति से अमेरिका का कोई कारोबारी धमकाने की शैली में बात करे, ये दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के नये हाल का पता भी है।