अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के बीच शुरू हुए विवाद में एप्सटीन फ़ाइल्स का ज़िक्र आ जाने से सनसनी फैल गयी है। यौन अपराधी होकर छह साल पहले जेल में मरे पाये गये जेफरी एप्सटीन से कभी ट्रंप के क़रीबी रिश्ते थे और एफ़बीआई की जाँच में बहुत कुछ ऐसा है जो उन्हें असहज कर सकता है। ट्रंप के क़रीबी दोस्त से दुश्मन बनने की राह पर चलते हुए मस्क इतने आगे निकल जायेंगे, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। लेकिन मस्क ने तकनीकी क्षेत्र की तरह राजनीतिक क्षेत्र में भी धमाके करने की अपनी आदत छोड़ी नहीं है। वैसे, अमेरिकी राष्ट्रपति से अमेरिका का कोई कारोबारी धमकाने की शैली में बात करे, ये दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के नये हाल का पता भी है।
मस्क के ‘एप्सटीन फ़ाइल्स बम' से क्यों घबराये ट्रंप?
- विश्लेषण
- |
- |
- 9 Jun, 2025

एलन मस्क के 'एप्सटीन फाइल्स' से जुड़े ट्वीट ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। क्या ट्रम्प पर इसका कोई बड़ा असर पड़ सकता है? जानिए पूरी कहानी।
मस्क-ट्रंप का विवाद
पिछले कुछ दिनों से दुनिया के दो सबसे प्रभावशाली लोग- एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप- सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी जंग लड़ रहे हैं। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप की जीत के लिए लगभग 300 मिलियन डॉलर ख़र्च किए थे और ट्रंप ने उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया था। लेकिन हाल ही में इनकी दोस्ती में दरार पड़ गई और वे ट्रंप की टीम से बाहर हो गये। ट्रंप ने धमकी दी कि मस्क की कंपनी को मिले तमाम सरकारी ठेके निरस्त किये जा सकते हैं। उधर, मस्क ने एक्स पर एक सनसनीखेज दावा किया कि ट्रंप का नाम ‘एप्सटीन फाइल्स’ में है। इस दावे ने दोनों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।