पिछले कुछ महीनों तक केंद्र में सत्ता की भागेदारी कर रही तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख नेता चंद्र बाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ब्लैकमेलर' कहा है। सत्तारूढ़ एनडीए छोड़ने के बाद से ही वे काफ़ी हमलावर रहे है और मोदी को निशाने पर लेते रहे हैं। इस बार का हमला बेहद तीखा है। पिछले रविवार को नायडू ने मोदी को 'खोखला इंसान' बताया था।
मोदी को पहले बताया था 'खोखला इंसान', अब कहा है 'ब्लैकमेलर'
- आंध्र प्रदेश
- |
- 17 Feb, 2019
चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। नायडू ने कहा है कि मोदी ब्लैकमेलर हैं। इससे पहले उन्होंने उन्हें खोखला इंसान कहा था।

नायडू ने अमरावती में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ‘मोदी एक ब्लैकमेलर हैं, पहले वह किसी के ख़िलाफ़ मामला बनाते हैं और बाद में उसे बचाते हैं। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करते हैं और अभी भी वह यही काम कर रहे हैं’। नायडू ने कहा, ‘सीबीआई के निदेशक ने भी कहा है कि पीएम मोदी ने ही राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कराया। उन्होंने ईएसआई निगम के एक भ्रष्टाचार के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को बचाने का आरोप भी लगाया’।