आँध्र प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। उनके साथ ही दो आईपीएएस अधिकारियों पर भी एफ़आईआर हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की है जब टीडीपी विधायक रघु राम कृष्णम राजू ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम जगन रेड्डी के इशारे पर उन्हें प्रताड़ित किया गया।