आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और पवन कल्याण की पार्टी जेएसपी ने मंगलवार को अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है। ये दोनों पार्टियां यहां भाजपा के साथ गठबंधन कर के लोकसभा और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। इस घोषणापत्र पर नायडू और पवन कल्याण की तस्वीर है लेकिन पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है। इसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।