असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के ख़िलाफ़ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग ने असम सरकार के कृषि विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार कर लिया है। इस बात पर राज्य में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। लोगों को लगता है कि गायक ने बीजेपी सरकार का पक्ष लेने की मंशा से ऐसा किया है और इससे सीएए- विरोधी आंदोलन को नुक़सान हो सकता है।
असम: गायक ज़ुबीन बने सरकार के ब्रांड एंबेसडर, सीएए-विरोधी आंदोलन से धोखा?
- असम
- |
- |
- 11 Aug, 2020

सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग कह रहे हैं कि ज़ुबीन सीएए के ख़िलाफ़ आंदोलन के दौरान 5 निर्दोष लोगों के बलिदान को भूल गए हैं और आंदोलन के समय दिये गए अपने वक्तव्यों की भी उन्हें परवाह नहीं है।