असम के नौगांव जिले में एक नाबालिग के साथ कथित गैंगरेप के आरोपी की शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर "एक तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की"।
तफज़ुल इस्लाम (24) नौगांव जिले के ढिंग इलाके में 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप के तीन आरोपियों में से एक था। वह अब तक गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एकमात्र था और उस पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
असम गैंगरेपः पुलिस आरोपी को देर रात घटनास्थल पर ले गई, वो तालाब में कूदा और मर गया
- असम
- |
- 29 Mar, 2025
असम में नाबालिग से गैंगरेप में पकड़े गए आरोपी ने शुक्रवार-शनिवार की देर रात एक तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस उसे देर रात क्राइम सीन पर ले गई थी। इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और तालाब में कूद गया। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पहले ही बयान दिया था कि हिन्दू नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। आजकल एक समुदाय विशेष ज्यादा सक्रिय हो रहा है। भाजपा के विधायक ने कहा था कि जहां मियां लोग ज्यादा आबादी में हैं, वहां अपराध ज्यादा हो रहे हैं।

आरोपी का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है।