असम सरकार ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर एसआईआर प्रक्रिया तुरंत शुरू नहीं करने के लिए दबाव बना दिया है। उसने ईसीआई से कहा है कि वह राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को शुरू करने से पहले राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अंतिम रूप देने की प्रतीक्षा करे। असम ने तर्क दिया है कि वह एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पहले ही एनआरसी तैयार किया जा चुका है। इसलिए इसे मतदाता सूची संशोधन के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों में शामिल किया जाना चाहिए।
Assam SIR: बीजेपी सरकार ने ECI पर बनाया दबाव, NRC के बाद हो सूची में बदलाव
- असम
- |
- |
- 15 Jul, 2025
Assam NRC Controversy: असम ने नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया यानी एनआरसी का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से कुछ समय के लिए मतदाता सूची संशोधन (SIR) स्थगित करने का अनुरोध किया है। बिहार की तरह असम में भी लाखों वोटरों के नाम कटने की आशंका है।

असम में विदेशी नागरिक बताकर लोगों को पकड़ने का सिलसिला जारी है।