राजनीतिक लिहाज से पूर्वोत्तर के बेहद अहम राज्य असम में 2021 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। लेकिन बेशुमार मुसीबतों से जूझ रही कांग्रेस के लिए यहां भी एक मुश्किल इंतजार कर रही है।
असम: एंटी बीजेपी फ़्रंट बनाने की मुहिम तेज; अजमल के साथ गठबंधन पर कांग्रेस में रार
- असम
- |
- |
- 5 Mar, 2021

असम में कांग्रेस-एआईयूडीएफ़ के गठबंधन को लेकर जहां पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई जोर लगा रहे हैं वहीं एक धड़ा इसके ख़िलाफ़ है और उसे हिंदू वोट खोने का डर है। यह सवाल उठ रहा है कि अगर कांग्रेस-एआईयूडीएफ़ का गठबंधन होगा तो क्या बीजेपी हार जाएगी।
मुश्किल यह है कि कई बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके तरूण गोगोई ने कहा है कि कांग्रेस ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (एआईयूडीएफ़) से आगामी चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार है। लेकिन कांग्रेस का एक धड़ा इसके पूरी तरह ख़िलाफ़ है।
कांग्रेस और एआईयूडीएफ़, चुनाव में गठबंधन करेंगे इसके संकेत तब मिले जब कुछ दिन पहले राज्यसभा चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार भूयान के नामांकन के बाद गोगोई और एआईयूडीएफ़ के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नामांकन कक्ष से बाहर आए।