एनआरसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि गृह मंत्रालय एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिजंस) की प्रक्रिया को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। कोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया को लटकाने के लिए गृह मंत्रालय कई तरह के बहाने बना चुका है। शीर्ष अदालत ने कहा कि हम इस तरह के रवैये से बहुत निराश हैं।