प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने असम दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के साथ ही विकास के कई कामों का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने दिफू में एक बड़ी रैली भी की। रैली में उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पूर्वोत्तर में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं और विकास हो रहा है।