जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। असम पुलिस के विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने बुधवार को गायक के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। यह इस केस में पांचवीं गिरफ्तारी है। संदीपन गर्ग सिंगापुर में हुई घटना के समय गायक के साथ मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया और अब उन्हें कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
जुबीन गर्ग केस: गायक के चचेरे भाई व डीएसपी संदीपन गिरफ़्तार, अब तक 5 पकड़े गए
- असम
- |
- 8 Oct, 2025
असम के मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब उनके चचेरे भाई और पुलिस अफ़सर संदीपन की गिरफ्तारी हुई है। वह सिंगापुर की उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां ज़ुबीन की मौत हुई थी।

जुबिन गर्ग मौत मामला
जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में तैरते हुए डूबने से हुई थी। वे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, जहां एक यॉट पर आयोजित पार्टी में वे अपने सहयोगियों और दोस्तों के साथ थे। प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में इसे दुर्घटना बताया गया था, लेकिन गायक के परिवार, प्रशंसकों और स्थानीय राजनीतिक हलकों में संदेह की वजह से मामला गरमा गया। असम में जुबीन की मौत के बाद दर्जनों एफआईआर दर्ज की गईं और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने डीजीपी को निर्देश देकर सीआईडी को केस सौंप दिया। विशेष डीजीपी (सीआईडी) एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई, जो पैसे के हेरफेर, साजिश और लापरवाही के पहलुओं की जांच कर रही है।