जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। असम पुलिस के विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने बुधवार को गायक के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। यह इस केस में पांचवीं गिरफ्तारी है। संदीपन गर्ग सिंगापुर में हुई घटना के समय गायक के साथ मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया और अब उन्हें कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।