असम के प्रसिद्ध गायक-संगीतकार जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया। याट पार्टी के दौरान गर्ग के साथ मौजूद दो संगीतकारों— शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंता को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी उसी दिन हुई जब असम अपराध जांच विभाग यानी सीआईडी ने मामले में हत्या का आरोप जोड़ा है। इससे पहले बुधवार को गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया गया था। अब तक चार लोग हिरासत में हैं और विशेष जांच दल यानी एसआईटी सिंगापुर पुलिस के साथ मिलकर घटना की गहराई से जांच कर रहा है।
जुबीन गर्ग केस: याट पर 'मौजूद' दो संगीतकार गिरफ्तार; हत्या का आरोप जोड़ा गया
- असम
- |
- 3 Oct, 2025
असम गायक जुबीन गर्ग केस में बड़ा अपडेट। याट पर मौजूद दो संगीतकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में अब हत्या का आरोप भी जोड़ा गया है।

जुबीन गर्ग
जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर के सेंट जॉन्स आइलैंड के पास याट पर तैराकी के दौरान कथित तौर पर बेहोश हो गए थे। सिंगापुर पुलिस ने शुरुआत में इसे डूबने से मौत बताया और फाउल प्ले की आशंका से इनकार किया था। लेकिन असम सरकार के हस्तक्षेप के बाद दूसरे पोस्टमॉर्टम में संदिग्ध परिस्थितियां सामने आईं। गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें याट पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उनके पति को जबरन ले जाया गया था। पुलिस ने अब भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धाराओं के तहत हत्या, आपराधिक साज़िश, लापरवाही से मौत का कारण बनना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।