बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में नूडल्स बनाने वाले एक कारखाने में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्ज से ज़्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। कारखाने में लगे बॉयलर के फटने से यह हादसा हुआ। यह विस्फोट इतना भयानक था कि आसापास के कारखाने भी उसकी जद में आ गए और वहाँ दो लोग ज़ख़्मी हो गए।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि राहत व बचाव कार्य जारी है, घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।























.jpg&w=3840&q=75)


