बिहार की सियासत में हलचल है! असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की गुहार लगाई है, लेकिन आरजेडी के मनोज झा ने तीखा जवाब देकर दरवाजा लगभग बंद कर दिया। कांग्रेस के तारिक अनवर ने भी सतर्क रुख़ अपनाया है। सवाल उठ रहा है कि क्या एआईएमआईएण का साथ लेना बीजेपी को 'मुस्लिम तुष्टिकरण' का हथियार दे देगा? आखिर ओवैसी का यह दांव बिहार के सियासी समीकरण को कैसे बदल सकता है?