loader
पत्रकार विमल कुमार यादव

बिहारः पत्रकार की हत्या में 4 गिरफ्तार, राजनीति न करे विपक्षः नीतीश

बिहार पुलिस ने राज्य के अररिया जिले में एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि मामले में दो और आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना शुक्रवार को रानीगंज बाजार इलाके में घटी थी। 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे दुखद घटना बताया और कहा कि खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत अधिकारियों को अपराध की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा, ''किसी पत्रकार को इस तरह कैसे मारा जा सकता है।'' नीतीश ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि वो पहले ये देखे कि इसमें सरकार ने फौरन क्या कार्रवाई की है। हर बात में राजनीति नहीं होना चाहिए। यह घटना दुखद है, इसमें तो बिल्कुल भी राजनीति नहीं होना चाहिए। 
ताजा ख़बरें
35 वर्षीय विमल कुमार यादव दैनिक जागरण अखबार के लिए काम करते थे। उनकी हत्या प्रेमनगर गांव स्थित उनके आवास पर की गई थी। बिहार पुलिस ने ट्वीट किया था- "हमलावरों ने सुबह करीब 5.30 बजे यादव के घर का गेट खटखटाया और जैसे ही उन्होंने गेट खोला, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।" यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, सूचना मिलने पर एसपी और संबंधित थाने रानीगंज के प्रभारी वहां पहुंचे थे।

अररिया के पत्रकार की हत्या में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। दो साल पहले पीड़िता के छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ ​​गब्बू, जो कि सरपंच थे, की भी इसी तरह हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे और संदेह है कि उनकी हत्या भी इससे जुड़ी हो सकती है। यादव को अदालत में चल रहे मुकदमे के दौरान अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही देनी बाकी थी। कथित तौर पर उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए कई धमकियां मिली थीं।
एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि पुलिस इस पहलू की जांच करेगी क्योंकि पत्रकार यादव के परिवार ने भी दोनों हत्याओं के बीच संबंध का आरोप लगाया है। विमल कुमार यादव के परिवार में 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि इस घटना से पता चलता है कि "बिहार में लोकतंत्र खतरे में है।" प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया, ''अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि बिहार में पत्रकारों और यहां तक ​​कि पुलिस कर्मियों सहित निर्दोष नागरिकों की हत्या की जा रही है।''

बिहार से और खबरें

भाजपा ने कहा, "अररिया में जो हुआ वह वास्तव में दुखद है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले 'घमंडिया' (अहंकारी) महागठबंधन के राज्य में सरकार बनने के बाद से ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं।" भाजपा वही पार्टी है जो एक साल पहले तक राज्य में नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ सत्ता साझा कर रही थी। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान, जिन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ गठबंधन किया है, ने कहा, "नीतीश कुमार और उनके सहयोगी चिल्लाते रहते हैं कि बिहार में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। लेकिन वे चौथे स्तंभ की रक्षा करने में असमर्थ हैं।" हाल ही में समस्तीपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या का जिक्र करते हुए पासवान ने कहा, "बिहार के आम लोगों ने बहुत पहले ही नीतीश कुमार से सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं. लेकिन उनकी सरकार पुलिस और प्रेस की भी रक्षा नहीं कर पा रही है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें