बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनने देगी या नहीं। यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है बिहार के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान के बाद। पिछले काफ़ी समय से बिहार में बीजेपी-जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाज़ियाँ हो रही हैं। कुल मिलाकर चेहरा कौन होगा, इसे लेकर राज्य की सियासत में घमासान जारी है।